- आरोपी दुष्कर्म के मामले में जेल में हैं बंद
बैंक में चपरासी की नौकरी दिलाने का लालच देकर बैंक के बर्खास्त कर्मचारी ने रिश्तेदार से ही 4.20 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। पीड़ित की शिकायत पर नागझिरी पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया है। मामला नागझिरी थाना क्षेत्र के महालक्ष्मीनगर का है। यहां रहने वाले हरिओम पिता सुरेशचंद्र ने पुलिस से शिकायत की थी कि मक्सीरोड पंवासा निवासी पंकज गेहलोत ने उससे एक साल पहले राजगढ़ की एक राष्ट्रीयकृत बैंक में चपरासी की नौकरी दिलाने के लिए 4.20 लाख रुपए लिए थे। पंकज ने न तो नौकरी लगवाई और न ही रुपए वापस किए। मामले की जांच कर रहे एएसआई सलीम खान ने बताया कि आरोपी पंकज स्थाई रूप से देवास का रहने वाला है और राजगढ़ की एक राष्ट्रीयकृत बैंक में चपरासी था। लेकिन दुष्कर्म के एक मामले में बैंक प्रबंधन ने उसे नौकरी से निकाल दिया। तब से वह जेल में ही बंद है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही उसे राजगढ़ से ट्रांजिट रिमांड पर लाकर पूछताछ की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ