Header Ads Widget

Responsive Advertisement

उज्जैन के कदवाली गांव सरपंच के बंगले से 15 तोला सोने के जेवर व सवा लाख रुपए चोरी


वल्लभ नगर स्थित पांच दिन से सूने पड़े बंगले के 12 दरवाजे और बेडरूम की चार अलमारियां तोड़कर बदमाश 15 तोला सोने के जेवर और सवा लाख रुपए चोरी कर ले गए। बंगला उज्जैन के कदवाली गांव के सरपंच का है। घटना के समय वे गांव में तो पत्नी मायके में थीं। बदमाशों ने घर को काफी नुकसान भी पहुंचाया है।


तुकोगंज पुलिस के अनुसार, सरपंच सत्येंद्र सिंह पंवार का इंदौर में टेलीकॉम और टावर लगाने का भी काम है। पवार ने बताया कि वे गांव गए हुए थे, जबकि पत्नी बच्चों के साथ बेरछा स्थित मायके गई हुई थीं। सुबह घर में काम करने वाली बाई पौधों को पानी देने पहुंची तो घटना का पता चला। सत्येंद्र का कहना है कि बदमाशों ने एक-एक सामान बिखेरा। ऐसा लग रहा है कि वे बड़े आराम से चोरी कर रहे थे। जैसे उन्हें पता था कि माल कहां मिलेगा, इसलिए उन्हीं स्थानों को निशाना बनाया। किचन को हाथ भी नहीं लगाया।


रोज पहनने वाले जेवर ले गए, लॉकर का सामान सुरक्षित


दोपहर में सत्येंद्र की पत्नी इंदौर लौटीं। उन्होंने सारा सामान जांचा। फिर बताया कि बदमाश करीब 15 तोला सोने के जेवरात ले गए। इसके अलावा अलग-अलग जगह रखे करीब सवा लाख रुपए भी ले गए। ये जेवर रोज पहनने वाले थे। हालांकि लॉकर में रखा सामान सुरक्षित है। घटना के बाद से छोटा बेटा घबराया हुआ है। उधर, तुकोगंज पुलिस ने वारदात में परिचित का हाथ होने की आशंका जताई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ