उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। सगे मौसा ने ही नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी है। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र से ही करीब एक सप्ताह पहले नाबालिग छात्रा के अचानक गायब हो जाने का मामला आया था। उस समय गुमशुदगी दर्ज कर छात्रा की तलाश की जा रही थी। परिजन भी नाबालिग की तलाश में जुटे थे। तफ्तीश के दौरान पुलिस को पता चला कि देवास में रहने वाला छात्रा का सगा मौसा भी गायब है। परिजनों ने भी मौसा पर ही आशंका जताई। उज्जैन पुलिस ने देवास पुलिस से संपर्क कर आरोपी मौसा के घर दबिश दी तो वहां से नाबालिग छात्रा तो बरामद हो गई लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गया था। देवास पुलिस ने अपराध क्रमांक जीरो पर कायमी कर केस डायरी उज्जैन के चिमनगंज मंडी पुलिस को सौंप दी। उज्जैन एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। छात्रा के परिजनों का आरोप है कि उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसला कर भगाने में उसके रिश्तेदार के परिवार शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ