Header Ads Widget

Responsive Advertisement

व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई:21 लाख लेकर व्यापारी ने कार नहीं लौटाई, धोखाधड़ी का केस दर्ज


प्रतिकात्मक फोटो

व्यापारियों से करोड़ों का गबन करने के आरोप में खजराना पुलिस द्वारा पकड़ाए ड्रायफ्रूट व्यापारी जुबैर शेख के खिलाफ जूनी इंदौर पुलिस ने भी धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। जुबैर वही है जिसका जीजा अश्विन सिरोइया भाजपा नगर अध्यक्ष गोपी नेमा के घर पर हुए हमले का सरगना है और फरार है।


जूनी इंदौर टीआई भरतसिंह ठाकुर ने बताया जुबैर और उसके पिता सलीम शेख के खिलाफ खातीवाला टैंक निवासी प्रॉपर्टी कारोबारी हैदर अली और उनकी पत्नी अपेक्षा ने 21 लाख की धोखाधड़ी की शिकायत की। हैदर ने बताया कि मार्च 2020 में आरोपी जुबैर से परिचय होने के नाते उसकी 2019 की ब्ल्यू रंग की बीएमडब्ल्यू कार (एमपी 09 डब्ल्यू बी 0020) खरीदी थी।


कार का सौदा 41 लाख में हुआ था, लेकिन हैदर ने मुझसे 21 लाख रुपए लेकर गाड़ी दे दी थी, लेकिन अगले ही दिन वापस आया और बोला- कार पर फाइनेंस चढ़ा है। इसे क्लीयर करने के बाद कार लौटा देगा, लेकिन उसने कार लेने के बाद उसके 21 लाख रुपए वापस नहीं लौटाए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ