Header Ads Widget

Responsive Advertisement

व्यापमं (प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड) की जेल प्रहरी परीक्षा इंदौर में भी होगी


व्यापमं (प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड) की जेल प्रहरी परीक्षा इंदौर में भी होगी। इसके लिए यहां 12 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। जेल प्रहरी परीक्षा 20 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलेगी। जेल प्रहरी के 3700 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा ऑनलाइन होने जा रही है। परीक्षा के लिए कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन का पूरा पालन करवाया जाएगा।


इंदौर में अरिहंत कॉलेज, आईपीएस, वैष्णव पॉलीटेक्निक कॉलेज सहित तीन निजी यूनिवर्सिटी को भी केंद्र बनाया गया है। इंदौर में कुल कितने आवेदक एग्जाम देंगे, यह अभी पता नहीं चल सका है। जल्द ही नोडल ऑफिसर की नियुक्ति होगी। मालूम हो, कोरोना के चलते 22 मार्च के बाद से ही पीएससी और व्यापमं की परीक्षाओं पर रोक लगी थी।


मास्क पहना, तभी एंट्री देंगे




  • गेट पर आईडी चेक होगी। मास्क पहनकर आने वालों को ही एंट्री।

  • परीक्षा से पहले हॉल को सैनिटाइज करना होगा।

  • एक टेबल पर एक ही आवेदक बैठेगा। कम से कम छह फीट की दूरी रखना होगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ