Header Ads Widget

Responsive Advertisement

निगम, जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा ड्रग्स माफिया के अवैध निर्माण पर रिमुव्हल कार्यवाही 02 स्थानों पर रिमूव्हल कार्यवाही

 इन्दौर 12 दिसम्बर 2020

            आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा विगत दिवस वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान दिये गये निर्देश के अनुक्रम में आज निगम प्रशासनजिला प्रशासनपुलिस प्रशासन द्वारा ड्रग्स माफिया के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही करते हुए 02 स्थानों पर रिमूव्हल कार्यवाही की गई। जिसके अंतर्गत झोन 09 अंतर्गत शहनाज उर्फ सलमान पिता मोहम्मद निजाम 11 नया बसेराछोटी खजरानी एबी रोड शॉपिंग कॉम्पलेक्स के आगे जी प्लस 2 का तीन मंजिला अवैध मकान जिसमें 2 मंजिला आरसीसी पक्का व तीसरी छत पर शेड निर्माण सहित कुल 20 बाय 50 कुल क्षेत्रफल 2 हजार वर्गफीट का अवैध निर्माण रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई।  इसके साथ ही झोन 10 अंतर्गत मजहर पिता जहूर मोहम्मद 40 हारून कालोनी खजराना का जी प्लस टू का पक्का अवैध मकान साईज 15 बाय 50 कुल 750 वर्गफीटइस प्रकार कुल 2250 वर्गफीट रिमूव्हल की कार्यवाही की गई। 

            कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त श्री देवेन्द्र सिंहउपायुक्त श्रीमती लता अग्रवालरिमूव्हल विभाग के श्री बबलू कल्याणेसंबंधित झोन के भवन अधिकारी श्री असित खरेश्री ओपी गोयलभवन निरीक्षक श्री राजेन्द्र शर्माश्री अंकेश बिरथरियां एवं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। रिमूव्हल के दौरान लगभग 04 पोकलेन व 02 जेसीबी, 200 से अधिक कर्मचारियों के माध्यम से निगमजिला प्रशासनपुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए रिमूव्हल किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ