Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अपर तहसीलदार कोर्ट में निपटे:दलालों का रैकेट खत्म किया तो 1 माह में 10,852 केस निपटे; 4682 केस तहसीलदार

 अपर कलेक्टर कोर्ट में एक माह में निपटे केस

दलालों से बाहर किए जाने के बाद कलेक्टोरेट में सभी राजस्व अधिकारियों द्वारा तेजी से केसों का निराकरण किया जा रहा है। कलेक्टर मनीष सिंह के आदेश पर चलाए गए अभियान के तहत एक माह में 10 हजार 852 राजस्व मामले निपट गए हैं। इस अभियान के तहत एसडीएम और तहसीलदार को प्रोटोकॉल ड्यूटी से मुक्त कर नियमित राजस्व कोर्ट चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

अपर कलेक्टर पवन जैन का कहना है कि राजस्व प्रकरण राजस्व अधिकारी के आदेश के बाद समाप्त नहीं होते। आवेदक को ऋण पुस्तिका भी प्रदान की जाती है। इसकी पावती राजस्व प्रकरण में लगाने के बाद ही अब राजस्व प्रकरण नस्तीबद्ध किए जाते हैं।

एसडीएम कोर्ट में हुए प्रकरणों का निराकरण





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ