Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बदलाव:जवाहर मार्ग-पागनीसपागा रोड से जुड़ेगा खंडवा रोड और एमआर-10

 छप्पन दुकान की तर्ज पर टाइमर लगाकर करेंगे काम

जवाहर मार्ग पुल से पागनीसपागा तक बनने वाली सड़क खंडवा रोड और एमआर-10 की नई लिंक का काम करेगी। इससे न सिर्फ जूनी इंदौर, हाथीपाला, बल्कि जवाहर मार्ग और नंदलालपुरा चौराहे का ट्रैफिक भी कम होगा। नदी किनारे बनने वाली ये सड़क 1 किमी लंबी होगी और चौड़ाई 24 मीटर रहेगी। शुक्रवार को सांसद शंकर लालवानी और विधायक आकाश विजयवर्गीय ने इसका भूमिपूजन किया। लालवानी ने कहा, 20 साल के लंबे इंतजार के बाद रोड का काम शुरू हो रहा है। ये शहर के लिए जीवन रेखा का काम करेगी।

सॉइल टेस्टिंग के बाद काम
अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक, इस सड़क के लिए एक समयसीमा तय करेंगे और उसमें काम पूरा करेंगे। एक-दो दिन में सॉइल टेस्टिंग होगी, उसके बाद निर्माण शुरू हो जाएगा। तभी इसके बनने का समय भी तय कर देंगे। इसे संजय सेतु का विस्तार भी कह सकते हैं, क्योंकि जवाहर मार्ग पुल से सीधे इससे जुड़ेगी। यहां से वाहन चालक जवाहर मार्ग, कृष्णपुरा, नगर निगम, चिमनबाग, राजकुमार ब्रिज, एमआर-4, भागीरथपुरा होते हुए एमआर-10 तक जा सकेंगे, जबकि दूसरी तरफ पागनीसपागा, पलसीकर कॉलोनी, जूनी इंदौर ब्रिज, टॉवर चौराहा होते हुए भंवरकुआं और खंडवा रोड पर पहुंच सकेंगे। ये सारी सड़कें निगम बना चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ