Header Ads Widget

Responsive Advertisement

11 जनवरी से 13 फरवरी से चलेगा दस्तक अभियान पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पोलियो सहित लेंगे हर प्रकार के टीके

            राज्य शासन के निर्देशानुसार 11 जनवरी से 13 फरवरी से चलेगा दस्तक अभियान के तहत बच्चों का टीकाकरण किया जाये। स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर टीकाकरण करेंगे। सभी बच्चों को सभी प्रकार के टीके लगाये जायेंगे। समुदाय स्तर पर 5 वर्ष तक के बच्चों में प्रमुख बाल्यकालीन बीमारियों तथा गंभीर कुपोषणपोलियो, गंभीर अनीमियानिमोनियादस्त रोगनिर्जलीकरणखतरे के लक्षणोंजन्मजात विकृतियोंअन्य बीमारियोंआदि की सक्रिय पहचान कर शीघ्र प्रबंधन सुनिश्चित करनाताकि बाल मृत्यु दर में कमी लायी जा सकें।

            समुदाय में दस्तक अभियान के दौरान बीमारी नवजातों और बच्चों की पहचानप्रबंधन एवं रेफरल, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में शैशव एवं बाल्यकालीन निमोनिया त्वरित पहचानप्रबंधन एव रेफरल, 5 वर्ष से कम उम्र के बीमार गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचानरेफरल एवं प्रबंधन,  6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में बाल्यकालीन दस्त रोग के नियंत्रण हेतु ओ.आर.एस. एवं जिंक के उपयोग संबंधी समझाइश व प्रत्येक घर में ओ.आर.एस पहुंचाया जायेगा।

            दस्तक अभियान के दौरान  9 माह से 5 वर्ष के समस्त बच्चों को विटामिन ए अनुपूरकबच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों ए एवं वृद्धि विलंब की पहचानसमुचित शिशु एवं बाल आहारपूर्ति व्यवहार के बढ़ावाएसएनसीयू एवं एनआरसी से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग तथा फॉलोअप को प्रोत्साहनगृहभेंट के दौरान आंशिक रूप से टीकाकृत व छूअे हुये बच्चों की टीकारण स्थिति की जानकारी ली जायेगी।

            जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरूण गुप्ता ने बताया कि समुदाय में गृह भ्रमण के दौरान दस्तक दल के सदस्य मॉस्क का प्रयोग करेंदस्तक अभियान के दौरान समुदाय में भी बच्चे एवं परिवार के सदस्यों को मॉस्क लगाने को कहेंप्रत्येक बच्चे की जांच से पूर्व दस्तक दल के सदस्य अपने हाथों को साबुन पानी अथवा सेनिटाइजर से साफ करेंदस्तक अभियान के दौरान प्रमुख उपकरण को भी सेनिटाइजर करेंएमयूएसी से बच्चे की जांच के पूर्व एमयूएसी को सेनिटाइज करेंखून की जांच के पूर्व कार्यकर्ता हाथों को सेनिटाइजर करेंजांच उपरांत वेस्ट मैटरियल को नियमानुसार डिस्पोज हेतु कार्यवाही करें तथा परिवार के सदस्यों से कोरोना के लक्षणों की जानकारी लें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ