Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नए साल का जश्न:खजराना गणेश के दर्शन रातभर कर सकेंगे, छप्पन-सराफा 11 बजे होंगे बंद, आधी रात तक ही खुले रहेंगे होटल, पब और बार

 

छप्पन दुकान पर जायका लेना है तो 11 से पहले जाएं (फाइल फोटो)
  • नए साल के जश्न से पहले यह जान लें, कहां कब तक अनुमति

साल 2020 का गुरुवार को अंतिम दिन है। कोरोना महामारी से जुड़ी बुरी यादों को अंतिम विदाई देने के लिए शहरवासी भी तैयार हैं। नए साल के स्वागत में लोग मंदिर दर्शन करने पहुंचेंगे। सैर-सपाटा करेंगे, वहीं जमकर जश्न भी मनाएंगे। संक्रमण अभी गया नहीं है, इसलिए पुलिस और प्रशासन ने भी अपने स्तर पर तैयारी पूरी कर ली है। होटल, पब और बार को आधी रात को बंद करा दिया जाएगा। खजराना गणेश के दर्शन भक्त रातभर कर सकेंगे। वहीं हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के वाहन जब्त किए जाएंगे।

आस्था- अन्नपूर्णा में 10 तो रणजीत हनुमान मंदिर में 11 बजे बंद हो जाएंगे पट

खजराना मंदिर : प्रमुख पुजारी पं. अशोक भट्‌ट ने बताया दर्शन व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिगजैग रैलिंग लगाई है। भक्ताें को खजराना गांव वाली रोड पर काली माता मंदिर की तरफ से प्रवेश दिया जाएगा, वहीं निकास गणेशपुरी कॉलोनी से रिंगरोड की तरफ रहेगा। मंदिर में भक्त 30 फीट दूरी से ही रातभर दर्शन कर सकेंगे। मंदिर परिसर में गार्ड तैनात रहेंगे।
रणजीत हनुमान : पुजारी पं. दीपेश व्यास ने बताया कि रात 11 बजे बाद मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। भक्तों के दर्शन के लिए इस बार बैरिकेडिंग कर दो कतार बनाई है। 11 बजे मंदिर के पट बंद हो जाएंगे। कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखेंगे।
अन्नपूर्णा माता मंदिर : पुजारी जयंतानंद महाराज ने बताया कि रात 10 बजे बाद मंदिर के पट बंद हो जाएंगे। भक्तों को जल्दी दर्शन करना होंगे। देर रात तक दर्शन नहीं हो पाएंगे।

सैर-सपाटा - सराफा चौपाटी और छप्पन दुकान पर जायका लेना है तो 11 से पहले जाएं

नए साल की पूर्व संध्या पर 56 दुकान और सराफा की रात्रिकालीन चौपाटी पर लोगों को देर रात तक तफरीह करने का मौका नहीं मिल पाएगा। 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने बताया कि गुरुवार रात 11 बजे तक ही यहां की दुकानों को खोला जा सकेगा।

इसके अलावा रात्रिकालीन सराफा चौपाटी के अध्यक्ष राम गुप्ता ने बताया कि यहां पर भी रात 11 बजे तक ही दुकानों को लगाए जाने के लिए अनुमति मिली है। ऐसे में देर रात तक यहां पर साल के आखिरी दिन दुकानें खुली नहीं रह पाएंगी। दोनों ही स्थानों पर रात 11 बजे बाद भीड़ जमा न हो, इसके लिए पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी। सोशल डिस्टेंस तोड़ने वालों पर कार्रवाई होगी। लोगों को मास्क लगाकर और भीड़ नहीं करने की समझाइश भी दी जाएगी।

जश्न- मैरिज गार्डन या खुले क्षेत्रों में डीजे, डिस्को पर बड़े आयोजन नहीं होंगे
साल के आखिरी दिन ऐसा कोई आयोजन नहीं होगा, जिसमें अलग से टिकट लग रहा हो। बाहर के कलाकर बुलाकर अलग से कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे। मैरिज गार्डन या अन्य खुले क्षेत्रों में डीजे, डिस्को आदि बजाकर बड़े आयोजनों नहीं कर सकते। रेस्त्रां, बार आदि बैठक क्षमतानुसार केवल संगीत कार्यक्रम कर सकेंगे, अलग से डीजे, डिस्को नहीं होंगे। रेस्त्रां, बार अपने खुले क्षेत्र में 50 फीसदी क्षमता के साथ कुर्सियां लगाकर आमजन को खाद्य पदार्थ दे सकेंगे, संगीत आयोजन कर सकेंगे। किसी भी जगह बार लाइसेंस शर्तों के तहत 21 साल से कम उम्र वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सहायक आयुक्त आबकारी राजनारायण सोनी ने कहा है कि 5 सितंबर के जारी आदेश में क्लब, बार लाइसेंस के तहत परिसर में शराब की बिक्री रात साढ़े 11 बजे तक हो सकती थी। उसका समय बढ़ाकर अब रात 12 तक कर दिया है।

सुरक्षा - हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए 200 जवानों की टीम रहेगी तैनात

नए साल का जश्न मनाने के दौरान हुड़दंग मचाने वालों पर नजर रखने के लिए पुलिस के 200 जवानों की अलग-अलग टीमें तैनात रहेंगी। खास तौर पर शहर के 50 प्रमुख चौराहों पर विशेष नजर रखी जाएगी। शराब पीकर गाड़ी चलाते या सड़कों पर तेज वाहन दौड़ा कर हुड़दंग मचाते नजर आए तो रात हवालात में गुजारना पड़ सकती है। डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने अधिकारियों को अलर्ट किया है कि नए साल के जश्न को युवा शालीनता के साथ परिवार के लोगों के बीच मनाएं। सड़कों पर किसी भी तरह का हुड़दंग या नशाखोरी पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रशासन की टीम को कलेक्टर ने होटलों व पबों में होने वाली पार्टियों पर नजर रखने के लिए कहा है। ऐसी करीब 50 से ज्यादा टीमें हैं, जिसमें पुलिस व प्रशासन के अधिकारी कार्रवाई के लिए तैनात रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ