*
कलेक्ट्रेट की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून, 2020 से अब तक 1259.85 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई हैं। इंदौर तहसील क्षेत्र में 1257.10 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 1060.35 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 1209.80 मिलीमीटर, देपालपुर क्षेत्र में 1474 मिलीमीटर और गौतमपुरा क्षेत्र में 1298 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई हैं। गत वर्ष इस अवधि में 1437 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।
0 टिप्पणियाँ