राज्य शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 वैक्सिन की विभिन्न गतिविधियों को सुगम क्रियान्वयन हेतु अभियान पूर्व तैयारियों की समीक्षा तथा जिले में कोविड-19 वेक्सीन टीकाकरण की समस्त प्रक्रिया की समग्र प्रबंधन करने की दृष्टि से कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति का गठन किया गया है।
जारी आदेशानुसार कलेक्टर श्री मनीष सिंह अध्यक्ष, श्री विजय खत्री, श्री हिमांशु चंद्र, श्री अजय देव शर्मा, श्री संतोष टेगौर, डॉ. संजय दीक्षित, डॉ देशराज जैन, डॉ. पूर्णिमा गड़रिया, समस्त एसडीएम, डॉ सीएल पासी, श्री राजेन्द्र कुमार मकरानी, श्री प्रवीण उपाध्याय, श्री जोसेफ वक्सला, श्रीमती सुचिता तिर्की, श्री सुमित रघुवंशी, डॉ सौम्या, श्री प्रभात दूबे, श्री केके रायखेरे, श्री बृजकांत शुक्ला, श्रीमती तारा पारगी, डॉ प्रकाश गढ़वाल, डॉ जयदीप लोचाम, श्री मनोज श्रीवास्तव, डॉ राकेश गुप्ता, श्री आर.के. जोशी, श्री सुनील उदिया, श्री आर.सी. मीणा, श्री प्रमोद शर्मा, डॉ राहुल श्रीवास्तव, डॉ. शिवाजीराव होलकर, डॉ. राजीव सिंह, समस्त प्राचार्य नर्सिंग महाविद्यालय, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. सतीश जोशी, डॉ. रमेश तिवारी, डॉ. मुरली अरोरा, डॉ. सुधीर सोनी, डॉ. मौसम जायसवाल, डॉ. विनोद अरोरा, डॉ. प्रमोद जैन, श्री अमोल ठाकुर को सदस्य मनोनीत किया गया है। डॉ तरुण गुप्ता को समिति का सदस्य सचिव मनोनीत किया गया है।
0 टिप्पणियाँ