Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सिका सी .से. शाला क्रमांक 2 योजना क्रमांक 54 मे करियर परामर्श पर आधारित आभासी कार्यक्रम का शानदार प्रदर्शन

कक्षा दसवीं के बाद करियर परामर्श विषय चुनने का अधिकार विषय पर आभासी कार्यक्रम का शानदार आयोजन दिनांक 20/12/2020 दिन रविवार को सिका सी .से. शाला क्रमांक 2 योजना क्रमांक 54 मे अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के लिए किया गया। 

इस अवसर पर प्राचार्य महोदय डाW. मधुकर पवार ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को अपनी योग्यता तथा भविष्य में अपने रोजगारपरक विषय को चुनने तथा अभिभावकों से बच्चों पर अपनी पसंद का विषय लेने का दवाब बनाने का अनुरोध किया। 

इस अवसर पर हमारी शाला के भूतपूर्व छात्रा गरिमा दोशी कनाडा से, छात्र सुधान्शु कुलकर्णी      आइ. आइ.टी. मुम्बई से, डाW. आदित्य बिष्ट एवं रोनशी चावला यू.एस.ने विद्यार्थियों के साथ अपने प्रेरणादायक अनुभवों को साझा किया। इस आभासी कार्यक्रम में शाला के विषय विशेषज्ञ शिक्षकों ने अपने -अपने विषय के बारे में विस्तार पूर्वक विचार व्यक्त किये। 

इस अवसर पर सिका एजुकेशनल ट्रस्ट की चेयरपर्सन श्रीमती  पद्मिनी खजांची, मैनेजिंग ट्रस्टी डाW.विजयलक्ष्मी आयंगर, ट्रेजरार ट्रस्टी श्री के गिरिधरन व ट्रस्टी श्री कार्तिक शास्त्री उपस्थित थे। 

अभिभावकों के द्वारा कार्यक्रम की सराहनीय प्रशंसा की गई। उनकी अभिभावकों की जिज्ञासाओं का समाधान प्राचार्य महोदय ने किया

कार्यक्रम का समापन उप प्राचार्या श्रीमती एम.विजयलक्ष्मी के धन्यवाद प्रस्ताव के बाद हुआ। 

शुभकामनाओं के साथ प्राचार्य 

डाW. मधुकर पवार


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ