शहर में नशा बेचने वाली ड्रग वाली आंटी से पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपी महिला पांच साल से शहर के हर बड़े पब में जाकर वहां की मेंबरशिप ले चुकी है। पब में डांस-पार्टियां करने की शौकीन इस आंटी ने 200 से ज्यादा लड़कियों को एमडी ड्रग्स और कोकीन का एडिक्ट बनाया है।
पुलिस को यह जानकारी उसके पास से जब्त एक मोबाइल में आए मैसेज से मिली है। उसके पास चार मोबाइल हैं, जिसमें से पुलिस को दो ही मिले हैं। जब वह पुलिस थाने पहुंची, तब भी लाखों रुपए की ज्वेलरी पहने हुए थी। शुक्रवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने 18 दिसंबर तक रिमांड पर सौंपा है।
अलग-अलग नाम से आईडी कार्ड बना रखे
विजय नगर टीआई तहजीब काजी ने बताया महिला के कई आईडी कार्ड हैं। अपने अलग-अलग नाम जैसे सपना, काजल, प्रेरणा, प्रीति नाम से इसने आईडी कार्ड बना रखे हैं। अलग-अलग नामों से शहर के टॉप पब एंड बार और क्लब की मेंबरशिप भी ले रखी है। देर रात तक पब में मौजूद रहकर महिला नई-नई लड़कियों को टारगेट करती थी। परिवार में पति दीपक जैन और बेटा यश जैन है।
रियल एस्टेट कंपनी में ले रखी पार्टनरशिप
महिला ने इंदौर में आर्बिट मॉल में एक रियल एस्टेट कंपनी में बतौर पार्टनर काम कर उसी की आड़ में रात में पब व बार में जाकर लड़कियों से दोस्ती करती और उन्हें मुंबई-दिल्ली के विदेशी ड्रग्स तस्करों से खरीदकर लाई गई एमडी ड्रग्स की सप्लाय करती है। फर्राटेदार इंग्लिश बोलने के कारण ये खुद को हाईसोसायटी की महिला बताकर कई अधिकारियों को भी धोखा दे चुकी है।
दिल्ली, मुंबई, गोवा में भी फैला रखा नेटवर्क
अपने पति और बेटे की मदद से इंदौर से दिल्ली, मुंबई, गोवा और अन्य टूरिस्ट स्पॉट पर ड्रग्स का कारोबार कर चुकी है। आईजी योगेश देशमुख खुद पूरे केस में मॉनिटरिंग करवा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक कई हाईप्रोफाइल परिवार के बच्चे इस रैकेट के आरोपियों के संपर्क में आए हैं। उधर, जल्द ही पुलिस इस महिला के 78 नंबर स्कीम के बंगले पर ले जाकर उसकी सर्चिंग करेगी। आंटी का बेटा यश भी फरार है।
सीएम ने डीजीपी को पड़ताल के निर्देश दिए
शहर में नशे की तस्करी के पूरे मामले को अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी गंभीरता से लिया है। ड्रग तस्करों की जड़ तक पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री ने डीजीपी को निर्देश दिए हैं। बताया जाता है इसी के बाद गुरुवार रात आईजी देशमुख विजयनगर थाने पहुंचे और आरोपियों से आधे घंटे तक पूछताछ की।
मूल रूप से पुणे की रहने वाली है
आरोपी महिला मूल रूप से पुणे की रहने वाली है। पांच साल पहले बेटे के साथ इंदौर आई थी। पति दीपक पुणे में ही रहता है। इंदौर आकर पहले प्रॉपर्टी का कारोबार किया। करोड़ों रुपए कमाकर स्कीम 78 में बंगला लिया। सागर जैन के साथ सेक्स रैकेट में शामिल लड़कियों को ड्रग्स उपलब्ध कराने के लिए उनसे जुड़ गई।
0 टिप्पणियाँ