Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एमपी पीएससी:2019 की प्री परीक्षा के नतीजे घोषित; मुख्य परीक्षा का रास्ता साफ, राज्य सेवा 2020 की परीक्षा पर संकट

 

नए साल में चुनौती 2019 की 14 और 2020 की सभी परीक्षा कराना होंगी।
  • एमपी पीएससी को शासन ने नहीं भेजी पदों की संख्या

कोरोना संकट के चलते मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (पीएससी)का कैलेंडर गड़बड़ा गया है। हालांकि सोमवार देर रात 2019 की प्री परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए। इससे 2020 में मुख्य परीक्षा का रास्ता साफ हो गया है।

वहीं 2020 की राज्य सेवा परीक्षा का विज्ञापन भी सिर्फ इस कारण अटक गया है कि शासन ने अब तक खाली पदों की संख्या नहीं भेजी है। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि 26 तक पदों की संख्या और 31 दिसंबर तक विज्ञापन जारी हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो 2020 जीरो ईयर घोषित हो जाएगा। फिर भले ही पीएससी बाद में भी 2020 की परीक्षा का विज्ञापन जारी कर देगा, लेकिन उसके साथ ही कई तकनीकी दिक्कतें शुरू हो जाएंगी। उम्र के जोड़ से लेकर उस साल के पदों की संख्या तक में तकनीकी दिक्कत आएगी।

नए साल में चुनौती 2019 की 14 और 2020 की सभी परीक्षा कराना होंगी
इधर, पीएससी प्रबंधन नए सिरे से परीक्षा का कैलेंडर बनाने की तैयारी में है। अभी ओबीसी आरक्षण पर हाईकोर्ट का अंतिम फैसला भी नहीं आया है। नौ दिन बाद नया साल शुरू हो जाएगा, लेकिन नए साल 2021 का सबसे बड़ा संकट यह है कि एमपी पीएससी को 2021 में 2019 की लंबित 14 और 2020 की सारी परीक्षाएं पहले कराना होंगी। इसमें 2019 की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा तथा 2020 की प्रारंभिक और मुख्य दोनों परीक्षा शामिल हैं। ऐसे में 2021 की राज्य सेवा और वन सेवा सहित कोई भी परीक्षा अगले साल होना संभव नहीं है। पीएससी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. पंचभाई का कहना है कि शासन की तरफ जैसे ही खाली पदों की जानकारी आएगी, हम 2020 का विज्ञापन जारी कर देंगे।

मेडिकल ऑफिसर सहित कई परीक्षाएं लंबित
दरअसल जो परीक्षाएं लंबित हैं, उनमें मेडिकल ऑफिसर और राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा सहित 2019-2020 की तमाम परीक्षाएं हैं। वैज्ञानिक अधिकारी, प्राचार्य वर्ग- 1 तथा 2, सहायक जिला एवं लोक अभियोजन अधिकारी, सहायक संचालक उद्यानिकी एवं मत्स्य, सहायक भौमिकीविद खनिज अधिकारी एवं निरीक्षक जैसी अहम परीक्षा भी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ