Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अभी मास्क ही वैक्सीन है:2020 जा रहा, कोरोना नहीं; 2 गज दूरी, मास्क है जरूरी

 

56 दुकान में रात तक भीड़

शुक्रवार को क्रिसमस की छुट्‌टी। जश्न में बेफिक्र होकर लोग बाहर निकल पड़े। यह भी भूल गए कि अभी कोरोना चल रहा है। न दो गज की दूरी का ध्यान रखा और न तरीके से मास्क पहना। 56 दुकान पर व्यंजनों के स्वाद में खो गए तो चिड़ियाघर पहुंचे लोग पक्षी और जानवरों को निहारने में अपनी जान का जोखिम भूल गए। वहीं महामारी से डरे लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए उमड़ पड़े। उन्होंने कतार में कोरोना का भी ध्यान नहीं रखा।

स्वाद में संक्रमण से बेफिक्र- 56 दुकान में रात तक भीड़
छुट्‌टी होने के कारण ठंड में व्यंजनों का लुत्फ उठाने के लिए सुबह 11 बजे से ही लोग यहां पहुंचने लगे। रात 10 बजे तक लोगों की भारी भीड़ रही।

मनोरंजन में दूरी गैरजरूरी

जू में पहुंचे 14 हजार दर्शक अगस्त अनलॉक के बाद दोबारा खुले चिड़ियाघर में पहली बार शुक्रवार को बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी। सुबह से शाम तक 14 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे।

आयुष्मान में जोखिम भूले

कार्ड के लिए लगी कतार-आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए शुक्रवार को गौरीनगर, एमवायएच की ओपीडी में कतारें लगी रहीं। इंदौर में 15 लाख कार्ड बनाने का लक्ष्य है। अब तक 8 लाख बन चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ