इंदौर 12 दिसम्बर 2020
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सभी प्रमुख विभागों को निर्देश दिये हैं कि वे समाधान ऑनलाइन के सारे प्रकरण एक सप्ताह में निराकृत करें, जिससे आगामी माह जनवरी 2021 में होने वाले समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में संतोषजनक उत्तर दिया जा सके। आगामी समाधान ऑनलाइन में कृषि विभाग की फसल बीमा योजना, बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृति, नगरीय निकाय द्वारा कचरा प्रबंधन, नाली प्रबंधन, साफ-सफाई, मच्छरों की रोकथाम, राजस्व विभाग द्वारा भू-अर्जन के मुआवजे से संबंधित मामले, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण योजना, सहकारी विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड आदि की समीक्षा की जायेगी।
सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि आगामी माह में होने वाले समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम से पहले संबंधित विषयों की प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की जाकर संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें।
0 टिप्पणियाँ