इंदौर राजबाड़ा सहित मध्य बाजारों में पार्किंग की समस्या खत्म करने के लिए नगर निगम वीर सावरकर मार्केट में बहुमंजिला मैकेनाइज्ड पार्किंग तैयार करने जा रहा है। इस पार्किंग में 220 कारें और 260 दोपहिया वाहन पार्क हो सकेंगे। वाहनों की आवाजाही और पार्किंग के लिए आसपास की कुछ दुकानें शिफ्ट की जाएंगी।
निगम अफसर उसके लिए योजना को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। पहले इसे पीपीपी पर करवाने की योजना थी। बाद में निगम ने तय किया कि टेंडर देकर ठेका दिया जाए, बाद में संचालन संबंधी निर्णय किए जाएंगे। इसके लिए सावरकर मार्केट में 15 हजार वर्गफीट जमीन चिह्नित की है। इस पर करीब 20 करोड़ रुपए खर्च होंगे। नए साल में ये पार्किंग शुरू हो जाएगी।
पार्किंग बनते ही नो व्हीकल जोन करना आसान होगा
प्रशासन कई बार राजबाड़ा, सराफा को नो व्हीकल जोन घोषित करने पर विचार कर चुका है, लेकिन पार्किंग उपलब्ध नहीं होने से टलता रहा। व्यापारिक गतिविधियों के चलते इन इलाकों में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित नहीं की जा सकती, लिहाजा वाहनों की संख्या कम करने के लिए पार्किंग तैयार की जा रही है। अंतत: इससे सुविधा लोगों को ही मिलेगी। राजबाड़ा के अलावा नंदलालपुरा, खजूरी बाजार, आड़ा बाजार, तिलक पथ, कृष्णपुरा, यशवंत रोड आदि इलाकों में ट्रैफिक की स्थिति सुधरेगी।
कोर एरिया में चारों ओर पार्किंग बनाएंगे
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक, वीर सावरकर मार्केट पार्किंग में वाहन आसानी से आ-जा सके, इसके लिए आसपास की कुछ दुकानों को हटाना होगा। ये वाहन इस तरह से पार्किंग में जाएंगे कि नंदलालपुरा या राजबाड़ा की तरफ जाने वाली रोड पर परेशानी न आए। नए साल में काम शुरू कर देंगे। निगम की योजना है कि राजबाड़ा के कोर एरिया में हर तरफ एक पार्किंग बन जाए। इससे पहले बजाजखाना चौक, प्रेमसुख टॉकिज, शिवाजी मार्केट, सुभाष चौक में मल्टीलेवल पार्किंग बन चुके हैं।
0 टिप्पणियाँ