Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर:नशामुक्ति अभियान कार्यशाला 22 दिसम्बर को अनेक शासकीय और अशासकीय संस्थाओं के दायित्व निर्धारित

 


तस्वीर प्रतीकात्मक है
      नशामुक्ति भारत अभियान के तहत इंदौर जिले में नशामुक्ति अभियान के तहत विभिनन विभागों एवं नशामुक्ति की दिशा में कार्यरत संस्थाओं एवं काउंसलरोंऑगनवाड़ी कार्यकर्ताआशा कार्यकर्ताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 दिसम्बर को प्रात: 10.30 बजे से 1.30 बजे तक कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष क्रमांक 210 में रखा गया है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं को दायित्व सौंपे गये हैं।

      जारी आदेशानुसार अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग को 5 शासकीय और 5 अशासकीय महाविद्यालयों से प्रोफेसर को सम्मिलित करानेमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को विभागान्तर्गत कार्यरत सभी आईसीटीसी काउंसलर एवं 10 आशा कार्यकर्ताओं को सम्मिलित करानेसंयुक्त संचालक कौशल उन्नयन एवं विकास को दो प्रतिभागियों को सम्मिलित करानेडीन एमजीएम मेडिकल कॉलेज को पूर्व में नामांकित चिकित्सकों को सम्मिलित करानेजिला शिक्षा अधिकारी को 5 शासकीय एवं 5 अशासकीय विद्यालयों से माध्यमिक/हायर सेकण्डरी के व्याख्यता/अध्यापक को सम्मिलित करानेजिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को महिला सशक्तिकरण अधिकारी के साथ-साथ आँगनवाड़ी कार्यकर्ता को सम्मिलित करानेमुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को सभी ब्लाक प्रबंधक आजीविका परियोजना को सम्मिलित करानेअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय को श्रीमती आराधना शर्मा उप निरीक्षक महिला थाना एवं श्री सज्जन सिंह आरक्षक के साथ-साथ सभी प्रोजेक्ट कॉडिनेटर एमपीएसएसीएस टीआई को सम्मिलित करानेउपायुक्त नगर पालिका निगम को सभी मिशन मैनेजरों को सम्मिलित करानेआरटीओ को पूर्व में नामांकित ट्रेनर्स को सम्मिलित करानेअधीक्षक मानसिक रोग चिकित्सालय को दो मनोरोग चिकित्सकों को सम्मिलित कराने तथा समर्थ साइको थैरेपी सेंटर के डॉ. संजीव त्रिपाठी को जिले के सभी साइकोलाजिस्ट/काउंसलर को सम्मिलित कराने का दायित्व सौंपा गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ