Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हाई कोर्ट में इस बार शीतकालीन अवकाश 23 दिसंबर से 1 जनवरी तक रहेगा। इस साल 10 दिन ही अवकाश रहेगा

 

इंदौर हाई कोर्ट (फाइल फोटो)

हाई कोर्ट में इस बार शीतकालीन अवकाश 23 दिसंबर से 1 जनवरी तक रहेगा। इस साल 10 दिन ही अवकाश रहेगा, जबकि बीते वर्षों में यह अवधि अधिक रही। दिसंबर के तीसरे शनिवार से अवकाश शुरू हो जाते थे, जो 1 जनवरी तक रहते थे। नियमित कामकाज 2 जनवरी से शुरू होता था।

कोरोना काल में वर्चुअल तरीके से हो रही सुनवाई का एक फायदा यह भी है कि कई जजेस 10.30 के बजाय 10 बजे से ही सुनवाई शुरू कर रहे हैं। वहीं शाम साढ़े 4 बजे समय समाप्त होने के बाद भी मामले सुने जा रहे हैं।

हर साल 17 या 18 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश शुरू हो जाते थे। इसी तारीख के आसपास तीसरा शनिवार आता था। इस बार अवकाश की अवधि 23 दिसंबर से शुरू की गई है। तीन दिन कोर्ट अधिक सुनवाई करेगी। नए साल में भी कोरोना काल से पहले की तरह सुनवाई शुरू किए जाने के आसार नहीं हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ