Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर :थाना भंवरकुआं में जप्तशुदा वाहनों की नीलामी 24 दिसम्बर को

इंदौर 17 दिसम्बर 2020

      नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर ने बताया है कि पुलिस थाना भंवरकुआं पर धारा 25 पुलिस ऐक्ट के तहत जप्तशुदा 88 मोटर साइकल वाहनों की नीलामी किया जाना है। नीलामी की कार्यवाही 24 दिसम्बर 2020 को की जायेगी। नीलाम किये जाने वाले वाहन कार्यालयीन समय में भंवरकुआं थाना परिसर में देखे जा सकते हैं।

सब डिविजनल मजिस्ट्रेट जूनी इंदौर ने बताया कि नीलामी किये जाने वाले वाहनों की सूची थाना परिसर में चस्पा की गई है। वाहन शासकीय बोली से कम पर नहीं दिये जायेंगे। सभी वाहनों का मूल्यांकन पी.डब्ल्यू.डी. ई ऐण्ड एम से कराया गया है। वाहन सार्वजनिक रूप से नीलाम किये जायेंगे। नीलामी के समय अधिक से अधिक बोली लगाये जाने वाले पात्र व्यक्ति को सम्पूर्ण राशि जमा कराये जाने पर उक्त वाहन दिया जायेगा। नीलाम किये जाने वाले वाहन थाना परिसर में जिस अवस्था में रखे हैंउसी अवस्था में नीलाम किये जायेंगे। नीलामी में शामिल होने हेतु आवेदक को निर्धारित राशि नीलामी के पूर्व जमा कराना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ