Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रसोई गैस:दाम सौ रुपए बढ़ने के बाद भी सब्सिडी 24 रुपए ही, पिछले महीने भी इतनी ही थी

 

रसोई गैस के दामों में दिसंबर में सौ रुपए की बढ़ोतरी के बाद भी सब्सिडी राशि में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है। गैस कंपनी के अधिकारी ने बताया कि सब्सिडी राशि नवंबर की तरह इंदौर में 24 रुपए प्रति सिलेंडर ही रहेगी। यानी ग्राहक को एक सिलेंडर के लिए 722 रुपए का भुगतान करना होगा और उसके खाते में बदले में 24 रुपए सब्सिडी के आएंगे। ग्राहक को एक सिलेंडर 698 रुपए का पड़ेगा।

सिलेंडर की मूल कीमत में जनवरी से दिसंबर 2020 के दौरान 12 माह में 131 रुपए का इजाफा हो गया है। इस साल की शुरुआत में जनवरी 2020 के दौरान रसोई गैस सिलेंडर 747 रुपए में मिल रहा था और सब्सिडी राशि 180 रुपए आ रही थी। यानी मूल कीमत 567 रुपए ही थी।

सालभर में सिलेंडर 131 रुपए महंगा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ