Header Ads Widget

Responsive Advertisement

केन्द्र शासन ने कड़कनाथ कुक्कुट-पालन योजना के लिये 3 करोड़ रुपये स्वीकृत 300 हितग्राहियों को होगा लाभ

            केन्द्र शासन ने कड़कनाथ कुक्कुट-पालन योजना के तहत इंदौर संभाग के झाबुआअलीराजपुरबड़वानी और धार जिलों के लिये 3 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। कड़कनाथ कुक्कुट-पालन के लिये यह राशि इन जिलों की 20 समितियों के 300 सदस्यों को दी जाएगी। प्रत्येक हितग्राही को 28 दिन के नि:शुल्क वैक्सीनेटेड 100 चूजेदवादानादाना-पानी बर्तन और प्रशिक्षण दिया जायेगा। पालन-पोषण के लिये हितग्राहियों के निवास पर शासन द्वारा शेड भी निर्मित किया जायेगा।

            प्रबंध संचालक कुक्कुट विकास निगम श्री एच.बी.एस. भदौरिया ने बताया कि रोग प्रतिरोधक क्षमता और पौष्टिक गुणों के कारण कड़कनाथ की माँग तेजी से बढ़ी है। समय का लाभ उठाते हुए हितग्राहियों की आय बढ़ाने के साथ ही माँग की आपूर्ति के लिये केन्द्र शासन की मदद से यह योजना आरंभ की गई है। कड़कनाथ में दूसरे मुर्गों के मुकाबले फेटकैलोरी और कोलेस्ट्राल कम होता हैलेकिन वजनप्रोटीनलिनोलिक एसिड अधिक होने के साथ इन्हें संक्रामक बीमारियाँ भी कम होती हैं। दूसरे मुर्गों की अपेक्षा इनका विक्रय भी अधिक दरों पर होता है। इनका शरीरपंखखूनमाँस सभी काला होता है।

            राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम संबंधित जिलों के उप संचालकों के माध्यम से सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करेगा। प्रत्येक कुक्कुट-पालक को चूजों की सुरक्षा और उन्हें उचित तापमान उपलब्ध कराने के लिये रेडीमेड शेड प्रदान किये जायेंगे। कड़कनाथ पालन के लिये प्रशिक्षण सहकारिता विभाग द्वारा आजीविका मिशन के माध्यम से कराया जा चुका है। शुरू में चूजे झाबुआ और इंदौर के कुक्कुट प्रक्षेत्र से प्रदाय किये जायेंगे। वर्ष में 2 बार 6 माह के अंतराल से 50-50 चूजे हितग्राही को दिये जायेंगे। वैक्सीनेटेड 28 दिन के चूजों का वजन 125 ग्राम से 150 ग्राम के बीच होगा। कड़कनाथ का विक्रय पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम के पार्लरों से भी किया जायेगा।

            आवंटित राशि में से एक करोड़ 68 लाख 30 हजार रुपये शेड निर्माण परएक करोड़ 36 लाख 5 हजार रुपये दाना-पानी बर्तनतौल मशीनकम्प्यूटर आदि पर, 2 लाख 20 हजार रुपये समिति सदस्यों के प्रशिक्षणचूजों (28 दिन के प्रति चूजे की कीमत 75 रुपये)दानादवावैक्सीन और इन्श्योरेंस पर 85 लाख 5 हजार रुपयेरिटेल आउटलेट स्थापना पर 14 लाख 50 हजार रुपयेमॉनीटरिंग के लिये सॉफ्टवेयरविश्लेषण आदि के लिये 30 लाख रुपये और अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर 13 लाख 30 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ