- यूनिवर्सिटी के बीबीए और पीजी कोर्स के सेमेस्टर एग्जाम 20 फरवरी तक
कोरोना काल के बीच शहर के सरकारी, निजी और अनुदान प्राप्त कॉलेजों में ऑनलाइन क्लास जारी हैं। पहले चरण में अक्टूबर, नवंबर और 19 दिसंबर तक ढाई माह में 30 फीसदी तक कोर्स हो गया है। बीकॉम, बीए और बीएससी जैसे परंपरागत कोर्स का सिलेबस अप्रैल के अंत तक पूरा हो जाएगा, जबकि बीबीए जैसे यूजी प्रोफेशनल, एमकॉम, एमए व एमएससी जैसे पीजी कोर्स में पहले सेमेस्टर का 60 फीसदी तक कोर्स ऑनलाइन पढ़ाई से ही पूरा हो गया है। यूनिवर्सिटी बीबीए और पीजी कोर्स के सेमेस्टर एग्जाम 20 फरवरी तक करेगी।
12 सरकारी कॉलेज: एक-एक क्लास की उपस्थिति पर नजर
हर दिन 30 से 33 फीसदी तक छात्र आ रहे। ओल्ड जीडीसी के सीनियर प्रोफेसर डॉ. एमडी सोमानी के अनुसार हर दिन शामिल होने वाले छात्रों में 20 फीसदी तक बदल जाते हैं, यानी औसत एक छात्र या छात्रा हफ्ते में कम से कम 2 से 6 दिन क्लास अटेंड कर रहा। उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. सुरेश सिलावट का कहना है कि हर सरकारी कॉलेज की एक-एक क्लास और उसमें छात्रों की उपस्थिति का रिकॉर्ड मेंटेन किया जा रहा है।
अनुदान प्राप्त 11 कॉलेज : 70 फीसदी कोर्स पूरा, ग्रामीण छात्रों पर ध्यान
अनुदान प्राप्त कॉलेजों में भी ऑनलाइन क्लास सरकारी कॉलेजों की तर्ज पर चल रही है। 50 प्रतिशत तक उपस्थिति है। अब तक परंपरागत यूजी कोर्स का 40 और सेमेस्टर सिस्टम वाले यूजी पीजी कोर्स का 70 फीसदी तक कोर्स हो चुका। क्लॉथ मार्केट गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मंगल मिश्र का कहना है हर विद्यार्थी की नियमित अटेंडेंस ले रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को भी तकनीकी समस्या के बावजूद ऑनलाइन क्लास या स्टडी मटेरियल का पूरा फायदा मिले, इस पर जोर है।
89 निजी कॉलेज: एक समय पर कोर्स पूरा कराने पर काम
शहर के 89 निजी कॉलेजों में औसत 60 फीसदी विद्यार्थी क्लास में शामिल हो रहे हैं। परंपरागत यूजी कोर्स का औसत 50 प्रतिशत तक, जबकि पीजी कोर्स का पहले सेमेस्टर का 70 फीसदी तक कोर्स हो चुका है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. संगीता भारूका के अनुसार ऑनलाइन क्लास जरूरत पड़ने पर रविवार को भी लगा रहे हैं। सारे निजी कॉलेज एक समय पर कोर्स पूरा कराने पर काम कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ