- अब तक 11 हजार संपत्तियां बिक गईं, चार दिन और बाकी
रियल सेक्टर में पंजीयन में मिली दो फीसदी की छूट 31 दिसंबर को खत्म हो रही है। इसी आशंका के चलते इस माह सबसे ज्यादा सौदों का रिकाॅर्ड बन रहा है। वहीं आय के हिसाब से भी यह सबसे ज्यादा कमाई वाला महीना बन गया है। अभी तक 11 हजार संपत्तियां बिक चुकी हैं, जिनका मूल्य 1300 करोड़ से ज्यादा रहा है। इससे शासन को 135 करोड़ की आय इसी महीने हो चुकी है। वहीं सौदों की बात करें तो इससे पहले फरवरी 2020 में 12 हजार से ज्यादा सौदे हुए थे।
यह रिकाॅर्ड भी दिसंबर के बचे चार दिन में टूट जाएगा, क्योंकि हर दिन 700 से 800 सौदे हो रहे हैं। शहर के सभी 17 उपपंजीयकों के पास लगभग पूरे स्लॉट बुक हैं, जो एक दिन में कुल 850 होते हैं। इस हिसाब से इस माह करीब 14 हजार सौदे होने की उम्मीद है, जिससे शासन को 150 करोड़ से ज्यादा की आय होगी, जो अपने आप में रिकाॅर्ड होगा।
क्रेडाई और पंजीयन वकीलों ने कहा- छूट आगे जारी रखें
इधर, क्रेडाई के साथ पंजीयक वकील व पूरे रियल सेक्टर की ओर से मांग उठ रही है कि पंजीयन की छूट आगे भी जारी रखें। इस छूट से रियल सेक्टर के सौदों में तेजी आई है। इसका लाभ रियल सेक्टर के साथ सीमेंट, लोहा, सरिया सहित अन्य सभी सेक्टर को मिलेगा। इस सेक्टर में सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार मिलता है। साथ ही अर्थव्यवस्था में भी तेजी आएगी। महानिरीक्षक पंजीयक सुखबीर सिंह ने कहा कि छूट आगे बढ़ेगी या नहीं, इस बारे में कुछ नहीं कह सकता। इस पर स्थिति 30 या 31 दिसंबर को और स्पष्ट हो पाएगी। वर्तमान में 31 दिसंबर तक ही छूट है और इसी के अनुसार आमजन अपने दस्तावेज पंजीबद्ध कराएं।
0 टिप्पणियाँ