इंदौर 16 दिसम्बर, 2020
जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय मानपुर मे सत्र 2021-22 मे कक्षा 6 ठीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन भरे जाने वाले आवेदन पत्रों की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर, 2020 थी, जो बढ़कर 29 दिसम्बर, 2020 हो चुकी है तथा कक्षा 9 वीं में प्रवेश के लिए 8 रिक्त सीटों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर, 2020 हो चुकी है।
ज्ञात हो कि जवाहर नवोदय विद्यालय भारत सरकार के शिक्षा विभाग के अधीन जिले का एक मात्र आवासीय सह शिक्षा वाला शिक्षण संस्थान है, जिसमें प्रवेश के लिए जिले के किसी शासकीय अथवा शासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय के कक्षा 5 वीं एवं कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय समिति की बेबसाइट www.navodaya.gov.in पर ऑनलाइन भरे जा सकते हैं। प्राचार्य श्री ओ.पी. शर्मा के मोबाइल नंबर 94068-16633 पर संपर्क कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ