- 27 जून को भतीजे की शादी से लौटने के बाद लगा ली थी फांसी स्कीम नंबर 71 में रहने वाले स्कूल संचालक और प्रतिष्ठित कारोबारी गोपाल मानधन्या (54) की मौत के मामले में चंदन नगर पुलिस ने गुरुवार को उनके पार्टनर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 14 लोगों के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज किया है।
टीआई योगेश सिंह तोमर के अनुसार, मानधन्या के पास मिले सुसाइड नोट की जांच के बाद पंकज, अनिल दोनों निवासी 38 मंगलमूर्ति धाम नेमावर रोड, सुमित निवासी गुमाश्ता नगर, रवींद्र राठी उर्फ मुन्ना भैया निवासी जानकी नगर एनएक्स, कुलदीप निवासी किंग्स टावर ओल्ड पलासिया, श्रुति अवस्थी निवासी शालीमार बंगलो पार्क सुखलिया, भरत कुमार निवासी जम्मेश्वर नगर जिला भीलवाड़ा, राजस्थान, राजेश उर्फ राजू सोनी निवासी महेश नगर, हरिकृष्ण निवासी जवाहर मार्ग, जितेंद्र निवासी महेश नगर, ब्रजेश झंवर निवासी स्कीम नंबर 71, अनीस निवासी ग्रीनपार्क कॉलोनी, जलील अहमद निवासी ग्रीनपार्क कॉलोनी और रमीज खान निवासी नंदन वन कॉलोनी माणिक बाग रोड के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस ने मामले में गोपाल के स्कूल पार्टनर अनीस कुरैशी, जुल्लू, राजू सोनी और आनंद तोतला को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान 27 जून की सुबह गोपाल मानधन्या ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। 26 जून की रात को उनके भाई किशन के बेटे की शादी का समारोह था। वहां से लौटकर वे कमरे में सोने चले गए। सुबह जब पत्नी उठाने गई तब घटना का पता चला। परिवार को उनका सुसाइड नोट मिला। इसमें शहर के चार-पांच व्यापारियों के नाम लिखे मिले। मानधन्या ने लिखा था कि उन्होंने बाजार में करोड़ों रुपए का लेनदेन कर रखा है।
कुछ पैसा खुद ने बाजार से उठाया तो कुछ दूसरों को गारंटी पर भी दिलवाया। उन्होंने जो पैसा लोगों को दे रखा है, वह भी कोई लौटा नहीं रहा है। परिवार से जुड़े लोगों ने बताया कि वे बेटमा के दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में अनीस खान के साथ पार्टनर थे और लेनदेन का भी कारोबार था। लॉकडाउन के बाद कामकाज बंद होने के बाद वे घर पर ही थे। अनलॉक होते ही उन्हें हुंडी-चिट्ठी व अन्य तरह से लेनदेन करने वाले लोग परेशान करने लगे। इससे वे व्यथित हो गए थे। मौत की खबर से माहेश्वरी समाज और व्यापारिक संगठनों में आक्रोश था।
0 टिप्पणियाँ