Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर एसटीएफ ने शनिवार को नकली अमेरिकन करेंसी बेचते 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया

 

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा।

एसटीएफ SP मनीष खत्री ने बताया की सूचना मिली थी कि नानाखेड़ा उज्जैन निवासी तरुण परमार तीन साथियों के साथ आशियाना ढाबा सांवेर रोड पर 5 लाख रुपए में अमेरिकन डाॅलर बेचने आने वाला है। इस पर निरीक्षक ममता कामले के नेतृत्व में आरक्षक रविन्द्र जाट, सतीश चौहान, राहुल रमनवाल, शुभम कटारे, हेमंत वर्मा, रविन्द्र कुंतल और चालक भीष्मपाल सिंह की टीम का गठन कर सांवेर रोड पर भेजा गया।

यहां आरक्षक सतीश चौहान को ग्राहक बनाकर भेजा गया। यहां बताए हुलिए का व्यक्ति ब्राउन जैकेट पहने अपने 3 साथियों के साथ बैठा मिला। सतीश ने ग्राहक बन बात की। उसने सतीश को नोट दिखाने के लिए कहा। नोटों की गड्डी दिखने पर उसने एक मिलियन यूएस डॉलर का नोट दिखाया। नोट देख सतीश ने सिर पर हाथ रख इशारा किया, जिसके बाद बाहर खड़ी टीम ने घेराबंदी कर चारों को पकड़ लिया।

पुलिस के अनुसार आरोपी तरुण परमार निवासी नीलगंगा उज्जैन, मोहम्मद गुफरान पिता मोहम्मद इकबाल निवासी शुजालपुर, शेरू खान पिता मोहम्मद सलीम मेवाती निवासी उज्जैन, नईम देलवी पिता अब्दुल रशीद निवासी उज्जैन गिरफ्त में आए हैं। पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से 4 दिन का रिमांड मिला है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नकली यूएस डाॅलर कहां से लेकर आए हैं, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। बता दें कि अमेरिकन करेंसी में 100 डॉलर से ज्यादा की करेंसी नहीं होती है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ