- 80 फीसदी परीक्षाएं ऑनलाइन, लेकिन सेंटरों में ही होंगी
कोरोना संकट के बीच दो माह में देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की 40, प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) की दो और पीएससी की एक सहित 50 परीक्षाएं होंगी। इनमें से 80 फीसदी परीक्षाएं ऑनलाइन, लेकिन सेंटरों में ही होंगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी का कहना है कि शासन को चिट्ठी लिखकर पूछा गया है कि परीक्षा किस पैटर्न से कराई जाए।
ओपन बुक, सामान्य पद्धति और ऑनलाइन एग्जाम का विकल्प है। यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं में सबसे पहले लॉ की परीक्षाएं होंगी। फिर एक के बाद एक फरवरी के अंत तक सारी सेमेस्टर परीक्षाएं होंगी।
यूनिवर्सिटी का संभावित शेड्यूल
- बीए एलएलबी दूसरे, चौथे, छठे और आठवें सेमेस्टर के एग्जाम। {एलएलबी दूसरे और तीसरे सेमेस्टर के एग्जाम।
- बीबीए एलएलबी, बीकॉम एलएलबी दूसरे सेमेस्टर के एग्जाम 15 जनवरी के आसपास होंगे।
- बीबीए-बीसीए पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के एग्जाम 15 फरवरी के आसपास होंगे।
- एमबीए प्रथम, तृतीय सेमेस्टर के एग्जाम 20 फरवरी के आसपास होंगे।
- एमए, एमकॉम और एमएससी पहले, तीसरे सेमेस्टर की कुल 32 परीक्षा 25 फरवरी से होगी।
- (इनमें 65 हजार छात्र शामिल होंगे)
पीईबी की परीक्षा- कृषि कल्याण तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के एग्जाम 10 फरवरी से शुरू होंगे।
पीईबी की ग्रुप-2 सब 4 के असिस्टेंट ऑडिटर, टाइपिस्ट, डेटा एंट्री ऑफिसर व अन्य 559 पदों के एग्जाम 29 जनवरी से।(इनमें 35 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे।
0 टिप्पणियाँ