Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) का 48वां नेशनल कन्वेंशन गुरुवार को शहर में आयोजित

 

48वां नेशनल कन्वेंशन
  • कोरोना गाइडलाइन के आधार पर इसमेें कई लोग ऑनलाइन भी शामिल होंगे

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) का 48वां नेशनल कन्वेंशन गुरुवार को शहर में आयोजित किया जा रहा है। पहली बार शहर में हो रहे इस तीन दिनी आयोजन में कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। कोरोना गाइडलाइन के आधार पर इसमेें कई लोग ऑनलाइन भी शामिल होंगे।

इनमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, वित्त और कॉर्पोरेट राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और संसदीय कार्य और भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम में भारत की बदलती व्यवस्थाएं एवं आवश्यकताएं, प्राचीन भारतीय शास्त्रों की खोज: भविष्य के लिए शासन पाठ और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में संसदीय अनुशासन सहित अन्य विषयों पर बात होगी। आयोजन 17 से 19 दिसंबर तक बायपास स्थित अम्बर कन्वेंशन सेंटर पर होगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ