Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नशे के सौदागरों पर कार्रवाई:तीन पब व बार पर डाले ताले, पहले से सील दो बार अब 4 जनवरी तक बंद रहेंगे, मालिकों को नोटिस

 


निरंजनपुर स्थित अम्ब्रेला (सुंदरवन) पब एंड बार में छानबीन करता आबकारी विभाग का अमला।

  • पैडलर्स का कबूलनामा; पब और बार में बेरोकटोक लेते थे ड्रग्स
  • ड्रग वाली आंटी के रैकेट में शामिल आरोपियों से पुलिस की पूछताछ में हुआ खुलासा
  • कलेक्टर द्वारा नियमों के उल्लंघन पर पाँच बारों के लाइसेंस निलंबित किए, चार पबों को अनुज्ञप्तियों के लिए अपात्र घोषित किया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ड्रग्स माफ़िया और ड्रग्स कारोबार के ख़िलाफ़ मुहिम चलाने के निर्देश पर आज इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह ने एक बार फिर से ठोस कार्रवाई की है। जिले में ड्रग माफिया के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने पिचर्स बार, विडोरा बार, इ=एमसी स्कवेयर बार, सुंदरवन बार एवं प्राइड होटल बार को बिना अनुज्ञप्ति के मादक द्रव्यों की विक्री करने पर आगामी आदेश तक बार लाइसेंस के निलंबन की कार्रवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

साथ ही ओरा पब, वेस्ट वेस्टर्न, ओटू बार एवं ठर्की पब को आगामी आदेश तक आबकारी विभाग द्वारा दी जाने वाली एलएल-2, एफएल-3, एफएल-4, एफएल-4क और एफएल-5 अनुज्ञप्तियों के लिए अपात्र घोषित किया है। कलेक्टर ने विगत दिनों इंदौर में छह बार और पब के लाइसेंस 31 दिसंबर तक स्थगित कर दिए थे। इंदौर में ड्रग कारोबार में गिरफ़्तार किए गए व्यक्तियों द्वारा पूछताछ में इन पब और बार का ड्रग कनेक्शन पाया गया है।

इंदौर पूर्व के पुलिस अधीक्षक ने कलेक्टर को प्रेषित प्रतिवेदन में यह बताया था की इंदौर में ड्रग माफ़िया के विरुद्ध की गई कार्रवाई में गिरफ़्तार आरोपियों से पूछताछ में उनके द्वारा कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है कि इंदौर शहर में संचालित पब और बार में प्रतिबंधित नार्को ड्रग्स का सेवन अवैध रूप से किया जा रहा है। इससे बड़ी संख्या में युवा पीढ़ी ड्रग एडिक्ट हो रही है।

15 दिन में शहर के 32 में से 8 पब और बार सील- ड्रग्स कनेक्शन पर ये सील किए गए

  • ईएमसी स्क्वेयर (क्रॉस विंड व ट्रेम्प्रेचर), जंजीरावाला चौराहा, मालिक अतर भवनसिंह भदौरिया, पीयूष सांखला
  • अम्ब्रेला (सुंदरवन), निरंजनपुर, मालिक संजय पाहवा
  • ऑफ्टर ऑवर (होटल प्राइड), बायपास, बार संचालक आरजे इंटरनेशनल के किशोर जायसवाल
  • ये 31 दिसंबर तक सील थे, अब 4 जनवरी तक बंद
  • विडोरा बार, पलासिया {पीचर्स पब, विजयनगर थाने के पास

ये पिछले साल के लाइसेंस से चल रहे थे

वेस्ट वेस्टर्न, ओटू बार, ओरा बार, ठरकी पब, (पात्रता समाप्त कर इनके लाइसेंस रद्द किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ