Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर:सराफा में 50 लाख की चोरी:कारखाना बंद होते ही पहुंच गए थे बदमाश

 

प्रतीकात्मक फोटो

छोटा सराफा में 50 लाख से ज्यादा के सोना चोरी मामले में सराफा पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। चोर वारदात के बाद जिस ऑटो रिक्शा से भागे हैं, उसकी पहचान हो गई है। वारदात में बंगाली कारीगर के ही किसी व्यक्ति की भूमिका सामने आ रही है।

सराफा टीआई सुनील शर्मा ने बताया तीन चोरों के घटनास्थल के आसपास से फुटेज मिले हैं। वारदात को रात साढ़े 10 बजे कारखाना बंद होने के बाद ही 5 से 10 मिनट में अंजाम देना शुरू कर दिया था।

जिस ढंग से चोरी को अंजाम दिया है, उससे स्पष्ट है कि दुकान में किसके पास कितना सोना रखा था, उसकी जानकारी चोरों को है। कुछ कर्मचारियों पर पुलिस को इसलिए शंका है कि उन्होंने कारखाना बंद करने के बाद दुकान में रखा सोना तिजोरी में न रखते हुए सिर्फ ड्राज में ही छोड़ दिया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ