प्रतीकात्मक फोटो
एक बदमाश ने बैंक अधिकारी बनकर एक युवती के बैंक खाते से 69 हजार रुपए निकाल लिए। युवती ने मामले में मंगलवार को डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र से शिकायत की है। पीड़ित युवती पूजा गुप्ता ने बताया कि उसे एक मोबाइल नंबर से किसी ने बैंक अधिकारी बनकर फोन किया।
बैंक खाते से लिंक कार्ड की जानकारी लेकर किसी को भी अपना ओटीपी नहीं बताने की बात कही। फिर कुछ मैसेज भेजकर लिंक डाउनलोड करवाई। बाद में साइबर ठगी के बारे में समझाइश देकर फोन काट दिया। फोन कटते ही युवती को मोबाइल पर खाते से 69,493 रुपए कटने का मैसेज आया, तब उसे ठगी का एहसास हुआ।
0 टिप्पणियाँ