Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इमलीसर गुरुद्वारे से जवाहर मार्ग तक रविवार सुबह 6 बजे दो नाबालिग लड़कियों ने जमकर उत्पात मचाया

 

प्रतीकात्मक फोटो

इमलीसर गुरुद्वारे से जवाहर मार्ग तक रविवार सुबह 6 बजे दो नाबालिग लड़कियों ने जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने गुरुद्वारे से अरदास कर लौट रही दो महिलाओं की गाड़ी को पहले टक्कर मारी। फिर उन्हें चाकू लहराते हुए कहा- माल निकालो, वरना यहीं मार दूंगी। महिलाओं के शोर मचाने पर जब कुछ युवक उन्हें बचाने आए तो लड़कियों ने उन्हें भी धमकाया। इस बीच उनका चाकू गिर गया। लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा तो लड़कियों ने थाने में भी हंगामा किया।

वहीं जनता कॉलोनी में रहने वाली गुरमीत कौर की शिकायत पर सराफा टीआई सुनील शर्मा ने बाणगंगा में रहने वाली 14 और 16 साल की लड़कियों के खिलाफ अवैध वसूली का केस दर्ज किया है। इनके पास से एक फीट लंबा चाकू भी मिला है। बताया जा रहा है कि दोनों ने नशा कर रखा था। वे सुबह बंबई बाजार में चाय पीने जाने का बोल कर घर से निकली थीं। घटना का वीडियो भी पुलिस को मिला है।

कुछ दिन पहले 56 दुकान का जो वीडियो वायरल हुआ था, उसमें पिटने वाली लड़की भी है इस मामले में आरोपी
टीआई के अनुसार, पिछले दिनों 56 दुकान पर पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ था। रविवार को पकड़ाई एक नाबालिग उसी वीडियो में पिटते हुए दिख रही है। पुलिस ने फिलहाल दोनों को बालिका इकाई में भेजा है। इनकी काउंसलिंग भी कराई जाएगी।

परिजन भी परेशान, बोले- रातभर आवारागर्दी करती हैं
पुलिस ने दोनों के परिजन को भी बुलाया। एक के पिता नहीं हैं। परिजन ने बताया कि दोनों एक ही मोहल्ले में रहती हैं। इनकी आठ-दस महिलाओं की गैंग है। नशा कर रातभर आवारागर्दी करती हैं। कई बार रात में घर नहीं लौटती। दोनों पढ़ाई करती हैं, लेकिन स्कूल नहीं जातीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ