Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कलेक्टर ने सहायक आबकारी अधिकारी सहित 6 आरक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया

            कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने लसूडिया क्षेत्र में संचालित कैफे में अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही नहीं करने के कारण लसूडिया क्षेत्र के सहायक आबकारी अधिकारी सहित 6 अन्य आरक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जांच के दौरान लसूड़िया क्षेत्र अंतर्गत निपानिया एरिया में संचालित बैकयार्ड कैफे में कई अनियमितताएं पाई गई। कैफे में आगंतुकों को शराब/बीयर का सेवन कराया जाना भी पाया गया। कैफे के पास आवश्यक एफएल 2 अथवा एफएल 5 लाइसेंस भी नहीं पाया गया। जिसके कारण कलेक्टर ने लसूडिया क्षेत्र की आबकारी टीम को इस तरह की अवैध गतिविधियों से अनभिज्ञ होनेअवैध गतिविधियों पर कार्यवाही नहीं करने एवं कार्य के प्रति उदासीनता रखने के कारण नोटिस जारी किया है।

    कलेक्टर ने सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राजीव द्विवेदी,  आबकारी आरक्षक अरविंद शर्माआरक्षक के.के. भदौरियाआरक्षक होशियार सिंह राजपूतआरक्षक विपुल खरे तथा उप निरीक्षक लक्ष्मीकांत रामटेके को नोटिस जारी कर अपना स्पष्टीकरण दो दिवस में समक्ष में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जवाब प्रस्तुत न करने अथवा अनुपस्थित होने की दशा में दंडात्मक कार्यवाही निष्पादित की जाएगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ