क्राइम ब्रांच तस्दीक के बाद करेगा कार्रवाई
- आरोपियों को क्राइम ब्रांच बुलाकर पूछताछ की जाएगी
क्राइम ब्रांच राजधानी में सक्रिय 73 जुआरी-सटोरियों की चल-अचल संपत्ति की जानकारी जुटा रही है। ये सभी वे हैं, जिनके खिलाफ हाल ही में अपराध दर्ज हुए हैं। एएसपी क्राइम ब्रांच गोपाल धाकड़ ने बताया कि इनमें बहुत से ऐसे हैं जो अभी भी गुपचुप तरीके से जुआ-सट्टा में लिप्त हैं।
सभी थाना प्रभारियों से उनके क्षेत्र में रहने वाले जुआरी-सटोरियों की सूची भेजी गई है। इसके लिए अलग-अलग 15 आदेश जारी किए गए हैं। ये जानकारी थाना प्रभारियों से तीन दिन के भीतर मांगी गई है। इसके बाद आरोपियों को क्राइम ब्रांच बुलाकर पूछताछ की जाएगी। यदि यह साबित हुआ कि उनकी संपत्ति जुआ और सट्टे से बनाई गई है तो उसे नगर निगम और प्रशासन की मदद से तोड़ने की कार्रवाई भी की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ