Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ये कैसा जीरो वेस्ट वार्ड:स्कीम 78, पार्ट-2 में 30 हजार वर्गफीट पार्किंग उपयोग के प्लॉट को निगम ने बना दिया डंपिंग स्टेशन

 

जोन 7 के वार्ड 32 को निगम ने जीरो वेस्ट वार्ड घोषित किया है। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर और लाइफ केयर हाॅस्पिटल के पीछे आईडीए ने स्कीम 78 पार्ट-2 में 5 से 6 हजार वर्ग फीट के प्लॉट निकाले हैं। यहां पार्किंग के लिए भी अलग से एरिया हर प्लॉट के साथ छोड़ा है। इन्हीं प्लॉट के बीच 30 हजार वर्गफीट के पार्किंग एरिया में दो साल से मिट्‌टी और मलबे के ढेर लगे हैं।

रहवासी और कंस्ट्रक्शन कंपनी से जुड़े रणवीर सिंह, उदेश देसनी, संजय बंदी ने बताया एक बार तो हमने साफ करवा दिया था, पर फिर स्थिति वैसी ही हो गई। सीएम हेल्पलाइन सहित कई जगह शिकायत की, लेकिन हल नहीं निकला। मलबे के ढेर के बावजूद वार्ड को जीरो वेस्ट घोषित कर दिया है। इस मामले में स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी और अपर आयुक्त संदीप सोनी का कहना है मैं खुद जाकर देखता हूं, मलबा होगा तो उसे हटवाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ