ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 888 लोगों पर परिवहन विभाग ने कार्रवाई की। इन लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित कर दिए गए। ये वे वाहन चालक हैं जिन्होंने सिग्नल तोड़े, रेड लाइट जंप किया। शराब पीकर वाहन चलाया या फिर मोबाइल पर बात करते हुए वाहन ड्राइव कर रहे थे।
आरटीओ जितेंद्रसिंह रघुवंशी ने बताया सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हुए निर्णय और ट्रैफिक पुलिस द्वारा सौंपी गई सूची के बाद यह कार्रवाई की गई। एक महीने (नवंबर-दिसंबर के बीच) में जिन लोगों ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया, उनके तीन महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिए गए। कार्रवाई किए गए कुल 888 वाहनों में से 448 चार पहिया और 440 दोपहिया वाहन हैं। वहीं, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने कहा ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों की सूची तैयार कर हर महीने परिवहन विभाग को दी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ