इंदौर 11 दिसम्बर, 2020
प्रदेश में जनजातीय वर्ग के युवाओं को संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में बेहतर कोचिंग दिलाने के लिये आदिम-जाति कल्याण विभाग द्वारा विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा पिछले वर्ष 96 अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में कोचिंग दिलवाई गई। विभाग द्वारा इस योजना में 2 करोड़ 15 लाख रुपये की राशि व्यय की गई। विभाग द्वारा इसके साथ ही सिविल सेवा की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले जनजातीय वर्ग के हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जा रही है। पिछले वर्ष 53 प्रतिभावान प्रतियोगियों को करीब 11 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि वितरित की गई।
विभाग द्वारा संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 40 हजार, मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 60 हजार तथा साक्षात्कार उत्तीर्ण करने पर 50 हजार रुपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप उपलब्ध कराई जाती है।
0 टिप्पणियाँ