Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बेहतर बिजली आपूर्ति के हो रहे प्रयास दर्ज होंगे एप पर मैंटेनेंस टीम के कार्यों का रहेगा एप पर लेखा-जोखा

इंदौर 09 दिसम्बर 2020


             बिजली कंपनी लाइनों, ट्रांसफार्मर के मैंटेनेंस के लिए किए जाने वाले कार्यों का लेखा जोखा कंपनी स्तर पर बनाए गए एप पर एकत्र करेगी। बेहतर आपूर्ति के लिए किए जाने वाले कार्यों का लेखा-जोखा रहेगा। इस रचनात्मक कार्य से न केवल बिजली आपूर्ति में और सुधार आएगा, बल्कि लाइन लास घटने, सही वोल्टेज सतत मिलने की स्थिति भी बनेगी।


            मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि स्पेक माड्यूल के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कंपनी के आईटी सेक्शन ने सप्लाय अवर मानिटरिंग सिस्टम (एसएचएमएस) एप के तहत मैंटेनेंस गतिविधियां दर्ज करने के लिए विशेष व्यवस्था की है। इस एप में 33 केवी, 11 केवी, एलटी लाइनों के अलावा ट्रांसफार्मर, पोल व अन्य कार्यों, ग्रिड के मैंटेनेंस कार्यों का लेखा जोखा रहेगा। इस एप में इंजीनियरों को तारीखवार कार्य, मैंटेनेंस के पहले, बाद की स्थिति बताना होगी, किए गए कार्य के फोटो भी अपलोड करना होंगे। श्री तोमर ने बताया कि इस कार्य से जहां मैंटेनेंस की गुणवत्ता सुनिश्चित होगी, वहीं उपभोक्ता को सही वोल्टेज मिलेगा, आपूर्ति को लेकर शिकायतों में कमी आएगी। आगे जाकर इस रचनात्मक प्रयास का एक फायदा कंपनी लाइन लास घटाने के रूप में भी मिलेगा।


            श्री तोमर ने बताया कि कंपनी के साढ़े सात हजार से ज्यादा फीडर एवं ढाई लाख ट्रांसफार्मरों के मैंटेनेंस को लेकर अब जहां भी कार्य होगा, वह कार्य संबंधित जोन, वितरण केंद्र के प्रभारी को एप पर अपलोड करना होगा। इस कार्य का पर्यवेक्षण कार्यपालन यंत्री, अधीक्षण यंत्री, मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारी भी करेंगे। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि उक्त कार्य के लिए कंपनी स्तर पर प्रभारी अधिकारी मुख्य अभियंता श्री एस एल करवाड़िया एवं अधीक्षण यंत्री श्री एस के जैन बनाए गए हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ