इंदौर 24 दिसम्बर, 2020
कलेक्टर श्री मनीष सिंह के आदेशानुसार एवं सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी के द्वारा दिये निर्देशानुसार आज कंट्रोलर सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राजीव कुमार द्विवेदी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी संतोष सिंह कुशवाहा एवं दिलीप खंडाते के मार्गदर्शन में काछी मोहल्ला आबकारी वृत की प्रभारी और आबकारी उपनिरीक्षक मीरा सिंह ने मुखबिर की सूचना पर शंकर कुम्हार के बगीचे में कुलकर्णी के भट्ठे पर गुरुवार सुबह 5 बजे दबिश देकर तलाशी लेते हुए आदतन अपराधी महिला के कब्जे से शीलनाथ कैंप के कब्जे से हरे रंग के तीन थैलों में भरी लाल मशाला मदिरा जब्त की गई। जिसकी कुल मात्रा 68.4 बल्क लीटर और कीमत 41 हजार 800 रुपये आंकी गई। मदिरा जब्त कर महिला को गिरफ्तार करते हुए मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)के,34(2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
आज की कार्रवाई में काछी मोहल्ला सर्किल प्रभारी मीरा सिंह के साथ मुख्य आरक्षक बद्री सिंह जामरा, आरक्षक , विजय सूर्या,निशा शेखावत और मनीष दोहरे का सराहनीय योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ