- डेढ़ किमी चक्कर बचाने कारोबारी का बेटा शॉर्टकट से जा रहा था इंटरव्यू देने
ईयर फोन लगाकर साइकिल से रेलवे ट्रैक पार कर रहे ट्रांसपोर्ट कारोबारी के बेटे की ट्रेन की टक्कर लगने के बाद मौत हो गई। युवक एमबीए पासआउट था और डेढ़ किमी का चक्कर बचाकर एसडीए कंपाउंड स्थित किसी कंपनी में इंटरव्यू देने जा रहा था। दोनों ओर ईयर फोन लगे होने से ट्रेन का हॉर्न सुनाई नहीं देने से हादसे का शिकार हो गया।
लसूड़िया थाने के एसआई शिवकुमारसिंह परिहार ने बताया मृतक मनप्रीत सिंह (26) पिता तेजपालसिंह भाटिया निवासी फिनिक्स टाउनशिप है। वह गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे इंटरव्यू देने निकला था।
डेढ़ किमी का फेरा बचाने के लिए उसने फिनिक्स टाउनशिप के पास रेलवे ट्रैक से साइकिल निकालने का प्रयास किया और इसी दौरान इंदौर से देवास की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रेन से उसकी साइकिल टकराई और उसे भी दाहिनी ओर से टक्कर लग गई। एक हाथ, पैर, कान व सिर में गंभीर चोट लग गई। खून अधिक बहने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस को फोन भी नहीं मिला।
0 टिप्पणियाँ