Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तकनीकी शिक्षा मंत्री श्रीमती सिंधिया से मिले ब्रिटिश काउंसिल के निदेशक डॉ. जोवान आइलिक

 

खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया से सोमवार को ब्रिटिश काउंसिल की वेस्ट इंडिया के निदेशक डॉ. जोवान आइलिक ने मुलाकात की। डॉ. आइलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रिटिश काउंसिल मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के साथ कार्य कर रहा है।

मंत्री श्रीमती सिंधिया ने खिलाड़ियों के लिए कम्यूनिकेशन स्किल और अंग्रेजी भाषा के दक्षता के लिए प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश में तकनीकी शिक्षा, पॉलीटेक्निक और आईटीआई में कौशल विकास के संवर्धन के लिए ब्रिटिश काउंसिल के सहयोग से भविष्य की योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर आयुक्त तकनीकी शिक्षा श्री पी. नरहरि, संचालक कौशल विकास श्री एस. धनराजू, संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री पवन कुमार जैन उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ