प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष-2020-21 में भी जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जायेगा। इस वर्ष कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये निर्णय लिया गया है कि कुल 18 सांस्कृतिक विधाओ में से 8 विधाओ यथा तबला, गिटार, हारमोनियम, सितार, बांसुरी, कत्थक भारतनाट्यम तथा शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तान शैली में आयोजन वर्चुअल किया जायेगा, जिसमें 15 से 29 वर्ष आयु समूह के युवक और युवतियाँ भाग ले सकेंगी। इस वर्चुअल आयोजन में भाग लेने वाले प्रतिभागी कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, रानी सराय, जिला इंदौर में सम्पर्क कर आवेदन प्राप्त कर अपने प्रदर्शन का वीडियो बनाकर 30 दिसम्बर 2020 तक कार्यालय में जमा कर सकते है। जिसमें से जिला स्तरीय निर्णायक समिति विजेता प्रतिभागी को संभाग स्तरीय दल के लिये चयनित करेगी।
जिला स्तरीय युवा उत्वस में सांस्कृतिक कार्यक्रम में तबला, गिटार एवं हारमोनियम के लिये 10-10 मिनट निर्धारित किया गया है तथा सितार वादन, बांसुरी, कत्थक, भरतनाट्यम एंव शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तान शैली के लिये 15-15 मिनट निर्धारित किया गया है। विस्तृत जानकारी के लिये जिला खेलकूद अधिकारी श्री जोशेफ बक्सला से डीआईजी ऑफिस में संपर्क किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ