Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर :भाजपा नेता नेमा के घर हुए हमले में दो और गिरफ्तार

 भाजपा नेता गोपीकृष्ण नेमा के घर हुए हमले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई थी। उसी के बाद से पुलिस ने इनके घर दबिश देती रही, लेकिन ये भाग गए थे। छत्रीपुरा टीआई पवन सिंघल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ऋषभ मूंदड़ा निवासी रेशम गली और इनायत अली निवासी गौतमपुरा मेन रोड हैं।

नेमा के घर हुए हमले में दोनों आरोपी अलग-अलग बाइक पर आए थे। एक आरोपी गमला तोड़ने के दौरान सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। इस पूरे प्रकरण में 20 आरोपी बनाए गए थे, जिसमें से अब तक 16 से ज्यादा की गिरफ्तारी हो चुकी है। सिर्फ गैंगस्टर मनोहर वर्मा की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उसकी तलाश में टीमें लगी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ