Header Ads Widget

Responsive Advertisement

किसानों की सुविधा के लिये बनाया गया एमपी किसान एप


      मध्यप्रदेश शासन द्वारा किसानों की सुविधा के लिये एमपी किसान एप प्रारंभ किया गया है। इसके माध्यम से किसान खेती-किसानी संबंधी विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर सकते है। साथ ही किसानों को अन्य सुविधाएं भी इस एप के माध्यम से प्राप्त होंगी।

      बताया गया कि यह एप राज्य शासन के एमपीआईटी विभाग द्वारा कृषि विभाग के लिये बनाया गया है। एप में किसानों को अपनी फसल  बेचने के लिये ई-उपार्जन संबंधी आवेदन करने की सुविधा दी गई है। साथ ही फसल गिरदावरी की सुविधा भी है। फसल गिरदावरी किसानों द्वारा उगाई गई फसलों को भू-अभिलेख में दर्ज करने की प्रक्रिया हैजो वर्ष में न्यूनतम दो बार खरीफ एवं रबी में की जाती है। बाई हुई फसल भू-अभिलेख में स्व-घोषणा के माध्यम में दर्ज की जा सकती है। कृषकों हेतु आदान उपलब्धता एवं नजदीकी वितरकों की जानकारी भी इस एप में है। साथ ही एप के माध्यम से सीमांकन एवं स्थल का नक्शा जीपीएस के माध्यम से भी स्थल को रेखांकित कर सकते हैं। यह ऐप पटवारीराजस्व निरीक्षकएवं राजस्व अधिकारियों के लिए बहुत ही उपयोगी है फसल स्व-घोषणागिरदावरीई उपार्जनएमपी किसानखसरा बी-वन की प्रतिलिपिसोलर पंपबाजार भावमौसम संबंधी जानकारीकृषि योजनाएंबीज कृषि  उर्वरक एवं कीटनाशक आदि को समाविष्ट किया गया है यह एप राजस्व अधिकारियों के लिये भी उपयोगी है।  इसमें विभाग के अधिकारियों के अलावा किसानों विक्रेताओंसोसायटी  आदि को लॉगइन करने की सुविधा दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ