स्थ्य विभाग की आयुष्मान कार्ड योजना, गर्भवतियों को विविध लाभ देने संबंधी शासकीय योजानाओं के अमल में हो रही लापरवाही को लेकर कलेक्टर के आदेश पर एक दर्जन से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों पर सीएमएचओ ने कार्रवाई की है।
इसमें विविध पदों पर काम कर रहे दस स्वास्थ्य कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। रंगवासा के उप स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाली एएनएम कुमकुम बैरागी के लंबे समय से बिना सूचना दिए अनुपस्थित रहने पर सेवा समाप्त करने के आदेश हुए हैं।
वहीं एएनएम जार्जिना मालेवार, अनामिका लावरे, माया डेहरिया व पुन्नमा एन्थानी, सुशीला भौंडवे को अनमोल पोर्टल पर कम पंजीयन करने के चलते निलंबित किया गया है। दीपक चौहान भृत्य को सही जवाब नहीं दिए जाने पर निलंबित किया गया है। बीएमओ डॉ. संजय जैन, डॉ. चंद्रकला पंचौली, डॉ. बीएल कौशल को कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ