Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आफत:भारी-भरकम बिजली बिल के लिए रहिए तैयार, महंगी दरों के अलावा बिल आधा कराने वालों से भी वसूली होगी

 

प्रतीकात्मक फोटो

इसी महीने से बिजली 15 पैसे महंगी तो हो रही है, साथ ही मई, जून, जुलाई में जिन उपभोक्ताओं ने अपने बिल आधी राशि के कराए थे, उनसे भी वसूली शुरू की जाना है। मुख्यमंत्री ने चार महीने पहले घोषणा की थी कि कोरोना काल में बिल वसूली सख्ती से नहीं की जाए। एक किलोवाट तक के उपभोक्ता के बिल निरस्त किए जा सकते हैं। इसकी वसूली अक्टूबर के बाद के बिलों में की जा सकेगी। नियामक आयोग ने 31 मार्च तक के लिए नए टैरिफ जारी कर दिए हैं।

बिजली 15 पैसे तक महंगी कर दी है। आगामी समय में नियमित खपत के बिल के साथ ही जिन्होंने पूर्व में बिल आधी राशि के करवाए थे, उनकी वसूली शुरू की जाएगी। शहर में पौने दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने बिल स्थगित करवाए थे। उन्हें भी अब बढ़ी हुई राशि के बिल जारी होंगे। नियामक आयोग ने मीटर प्रभार के रूप में लिए जाने वाले 10 और 25 रुपए भले ही माफ कर दिए, लेकिन इसकी भरपाई बिजली कंपनी को 15 पैसे बिजली महंगी किए जाने के रूप में हो जाएगी।

जिनके बिल अभी तक करीब पांच सौ रुपए आते थे, उनके बिल में 15 से 20 रुपए का इजाफा हो जाएगा। पूर्व के इस 500 रुपए के बिल में मीटर प्रभार भी शामिल था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ