Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर संभाग के खरगोन को मिला एक्सलेंस इन डिजीटल गवर्नेंस डिस्ट्रीक का प्लेटीनम अवार्ड

 

       देश के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने बुधवार को इंदौर संभाग के खरगोन जिला कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी और जिला विज्ञान व सूचना अधिकारी श्री राजेंद्र पाटीदार को जिले का एक्सलेंस इन डिजीटल गवर्नेंस डिस्ट्रीक“ का प्लेटीनम अवार्ड प्रदान किया। राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से देश के समस्त प्रदेशों की राजधानियों में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी के तहत भोपाल के विंध्याचल भवन में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह और विज्ञान अधिकारी श्री पाटीदार ने यह अवार्ड डिजीटल रूप में प्राप्त किया। खरगोन जिले को यह अवार्ड जिला प्रशासन की वेबसाईट khargone.nic.in को डिजीटल इंडिया को प्रोत्साहन देने की दिशा में देश की सबसे सर्वश्रेष्ठ वेबसाईट के तौर पर चुना गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति श्री कोविंद ने कहा कि यह डिजीटल इंडिया अवार्ड भारत सरकार के विजन को दर्शाता हैजो नागरिकों को समर्थ और उनकी आकांक्षाओं को प्राप्त करते हुए देश को सुपर पॉवर बनाता है। राष्ट्रपति श्री कोविंद ने संबोधन में कहा कि वर्ष 2020 कोविड-19 महामारी के तौर पर रहा हैजो अपनी अंतिम दौर में है।

क्यों खास है जिला प्रशासन की वेबसाईट?

      जिला प्रशासन की वेबसाईट khargone.nic.in को देश की सबसे उत्कृष्ट वेबसाईट में चुना गया है। इस वेबसाईट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें शासन की लगभग 90 योजनाओं की पूरी-पूरी जानकारी उपलब्ध है। साथ ही योजना के विवरण के अलावा उसके आवेदनविभागपात्रता के बिंदूआवेदन किसे प्रदान करनाआवेदन के साथ लगाए जाने वाले दस्तावेज और विभाग को सौंपने की तमाम जानकारी उपलब्ध है। साथ ही वेबसाईट पर जिले के छोटे-बड़े कई पर्यटन स्थलों की जानकारी व फोटो के अलावा जिला प्रशासन के आदेश और प्रतिदिन आयोजित होने वाली बैठकों की पूरी जानकारी उपलब्ध है। वहीं यह वेबसाईट पूरी तरह अपडेटेड है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ