Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अध्यक्ष धरने पर बैठा:भाजपा मंडल अध्यक्ष और भाजपा नेता के भाई में विवाद

 भाजपा के शहीद हेमू कालानी मंडल अध्यक्ष सचिन जेसवानी को धमकी दिए जाने के मामले में उनके समर्थकों ने शुक्रवार को जूनी इंदौर थाने में धरना दे दिया। जेसवानी और उनके समर्थक थाने में ही पालथी मारकर बैठ गए। उनका आरोप था कि शुक्रवार को वे सिंधु कालोनी में एक सिंधी परिवार के विवाद को निपटाने के लिए गए थे।

तभी भाजपा के ही नेता पंकज फतेहचंदानी के भाई कमल फतेहचंदानी ने उन्हें मोबाइल पर धमकी दी और गाली गलौज की। यही नहीं उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवा दी। इधर सचिन ने बताया कि दोपहर ढाई बजे कमल फतेहचंदानी ने मुझसे गाली गलौज की, घर पर लड़के भेजकर मारपीट की और धमकाया।

मैंने उक्त घटना की सूचना वरिष्ठ पदाधिकारियों को दी और जूनी इंदौर थाने को भी घटना बताई। यही नहीं मेरी एफआईआर होने के बाद पंकज और कमल फतेहचंदानी ने भी पुलिस पर दबाव बनाकर मेरे खिलाफ भी धमकाने व गाली गलौज की एफआईआर दर्ज करवा दी। इसी के विरोध में मैं थाने पर धरने पर बैठा हूं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ